चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 21 जून को आयोजित होने वाले सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है और कोरोना को ध्यान में रखते हुए घर पर ही योगाभ्यास करने का आग्रह किया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि इस वर्ष की थीम योग के साथ रहो, घर पर रहो के आधार पर कोरोना गाइडलाइन के साथ घर-घर योगाभ्यास के द्वारा ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और घर-घर योगाभ्यास के लिए वर्चुअल व इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों की जानकारी आमजन के साथ सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है।