महात्मा गांधी अस्पताल में ऑर्थो-स्पाइन यूनिट के लिए 12 पदों के सृजन को मंजूरी

मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में ऑर्थो-स्पाइन यूनिट की स्थापना के लिए 12 पदों के सृजन तथा 7 करोड़ 40 लाख रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अस्पताल में रीढ़ की हड्डी से जुड़े रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
 गहलोत ने इस यूनिट के लिए आचार्य, सह-आचार्य, सहायक आचार्य, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, रेडियोग्राफर तथा फिजियोथैरेपी स्टाफ के एक-एक पद तथा नर्सिंग ग्रेड-द्वितीय के पांच पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। साथ ही, आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए 3 करोड़ 80 लाख रूपए तथा आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए 3 करोड़ 60 लाख रूपए का अतिरिक्त प्रावधान करने की भी मंजूरी दी है।