प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने जवाहिर चिकित्सालय का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अस्पताल के विभिन्न चिकित्सा कक्षों, वार्डों एवं परिसरों, ट्रोमा वार्ड आदि का अवलोकन किया तथा चिकित्सा प्रबन्धों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से इनके ईलाज के बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सा और अस्पताल की सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिए। 
 स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने रविवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही उन्होंने कोविड से बचाव के लिए किए गए प्रबन्धों की भी जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने काणोद में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों के लिए उपलब्ध दवाइयों एवं अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मरीजों से संबंधित रजिस्टर को देखा।