कोविड-19 टीकाकरण : शाम 7 बजे तक 31.79लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई

18-44 आयु वर्ग को अब तक 13.44करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी है
आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कोविड-19 के समग्र टीकाकरण की संख्या 41.52करोड़ (41,52,25,632) को पार कर गयी है। कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज 31.79लाख (31,79,469) से अधिक टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीके की 15,03,713पहली खुराक और 1,36,257दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों द्वारा पहली खुराक लेने वालों की संचयी संख्या 12,92,52,381है और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 52,11,066है। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक संचयी खुराक दी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगालने पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया है।