सर पदमपत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान का नाम बदला

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सर पदमपत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान, जयपुर का नाम परिवर्तन किया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव  सुनील शर्मा की ओर से जारी आदेशानुसार सर पदमपत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान का नामकरण बदलकर अब ''सर पदमपत नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान'' कर दिया गया है।