स्वास्थ्य मंत्री ने किया अभिनंदन पोस्टर का विमोचन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को अपने राजकीय आवास पर प्राइड मीडिया ग्रुप के कोरोना वारियर्स को लेकर आयोजित होने वाले अभिनंदन कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स व अन्य सभी कोरोना वारियर्स हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने वाले ऎसे वारियर्स और उनके परिवारजनों को सम्मानित करना गौरव का विषय है।
पोस्टर विमोचन के दौरान मौजूद प्राइम मीडिया ग्रुप की आरती निर्वाण ने बताया कि 5 अक्टूबर को जयपुर के होटल ग्रांड उनियारा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से डॉक्टर्स को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक डॉक्टर्स मैग्जीन का भी विमोचन किया जाएगा। इस मैग्जीन में कोरोनाकाल के दौरान चिकित्सकों के अनुभवों को साझा किया गया है। इस दौरान ग्रुप के राजन कायस्थ भी मौजूद रहे।