45 वीं मर्म चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन हुआ

मंगलवार को प्रात:10बजे पिंकसिटी आयुर्वेद संस्थान द्वारा केसरगढ़ कैंपस, जे एल एन मार्ग जयपुर स्थित , एक्यू- एड  मर्म चिकित्सा कार्यालय पर 45 वीं मर्म चिकित्सा विज्ञान कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें  प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा मर्म बिंदुओं को दबाने से व उपलब्ध घरेलू औषधियों द्वारा लाइफ स्टाइल से हो रहे रोगों  का कम खर्च में कैसे उपचार हो इस पर व्याख्यान दिए। आज इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में
- 1, प्रो0 श्री प्रोफेसर उत्तम कुमार शर्मा पंचकर्म एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय ऋषि कुल हरिद्वार. 
2,  प्रो0श्री धर्मेश कुमार शर्मा,पीएसएम विभाग, एस0एम0एस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,जयपुर ।
3, प्रो गौरी शंकर इंदौरिया,उदयपुर।सभी ने भारतीय जीवन शैली के अनुरूप जीवन जीने के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला,समापन के अवसर पर माननीय जज साहब श्री गिरिजेश ओझा,शासन सचिवालय,विधि विभाग ने सभी मर्म पाठकों को मर्म कला सीखने की सलाह दी।

45 वीं मर्म चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन हुआ
Caption:MARM CHIKITSA CAMP


Share